चन्दौली।पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार को क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्रुति गुप्ता का विदाई समारोह, का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह दे कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदा किया क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्रुति गुप्ता का चयन ट्रेज़री आफिसर (टीओ) के पद पर हुआ है जिसके लेकर शनिवार को ही उन्हें सम्बन्धित विभाग मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिया गया है इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह आयोजित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। महिला पुलिस और सर्किल कर क्षेत्राधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।