चंदौली। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से शनिवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ डीएम संजीव सिंह और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सभी ब्लाकों से कुल 100 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, 2 को व्हीलचेयर और 20 लाभार्थी को लेप्रोसी किट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डीएम संजीव सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित की है। इसका सीधा लाभ दिव्यांगजन को मिल रहा है। विभाग की ओर से दिव्यांगजन व्यक्तियों को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं भारत सरकार की विशिष्ट दिव्यांगता आईडी यूडीआईडी कार्ड तेजी से बनाया जा रहा है। कार्ड के होने से दिव्यांगजनों को अनेक दस्तावेजों को साथ लेकर चलने व उन्हें सुरक्षित रखने की आवश्यकता नहीं होगी। बल्कि एक कार्ड उनकी मूलभूत जानकारी को एक बार कोड के माध्यम से सुरक्षित रखा जा सकता है। साथ ही एक रीडर की आवश्यकता से डी कोड किया जा सकेगा। यह भविष्य में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र दिव्यांगजनों के पहचान व सत्यापन के लिए एकमात्र दस्तावेज होगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को जन्म से लेकर शिक्षा तक के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को विभाग से संपर्क कर लेना चाहिए। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास के लिए नई-नई योजनाएं संचालित की है। ब्लाक, तहसील व जनपद स्तर पर लाभार्थियों को बुलाकर योजनाओं से सीधे लाभांवित किया जा रहा है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में जनपद में 3 से 7 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क भोजन, रहने व पढ़ने के लिए विद्यालय की जमीन को चिह्नित किया जा चुका है। इसका विवरण भी प्रदेश सरकार को भेजा गया है। यह जनपद के दिव्यांग बच्चों के भविष्य के सर्वागींण विकास के लिए बेहतर उपलब्धि है। कार्यक्रम के दौरान कालेज के प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ला, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी कन्हैया लाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी इंद्रावती यादव, दिव्यांग आइकान राकेश रोशन, पीएन त्रिपाठी, चंद्रशेखर सहित अन्य मौजूद रहे।