सपा कार्यालय पर नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देते बाबूलाल यादव।
चंदौली। क्षेत्र के नरसिंगपुर स्थित डा. रामलोहिया भवन भवन पर रविवार को समाजवादी छात्र सभा की मासिक बैठक हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए विस्तार से चर्चा किया। बैठक में जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने 51 पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं पार्टी के प्रति जागरूक रहे। अपने-अपने क्षेत्र बूथ को मजबूत बनाएं, जिससे पार्टी को विधानसभा चुनाव में बल मिले। कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को ठगने का काम कर रही है। वर्तमान सरकार में महंगाई के कारण गरीब दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है। किसान व नौजवान आत्महत्या करने के लिए विवश हैं। प्रदेश में चोरी, हत्या, लूट चरम पर है जिस पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। वहीं पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी से परेशान है और नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। कहा कि सपा सरकार युवाओं का सम्मान करती है और उनको रोजगार मुहैया कराने का काम सपा सरकार में होगा। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रति जागरूक करें और भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकने का काम करें। इस दौरान कृष्णा सिंह, नवीन सिंह, विकास, कुलदीप यादव, वली मोहम्मद, ओम प्रकाश, अजय, रणजीत यादव, मुख्तार अंसारी, विनय यादव आदि उपस्थित रहे।