चंन्दौली चकिया कोतवाली क्षेत्र के चंदौली-चकिया मार्ग पर पचवनियां गांव के समीप सोमवार की सुबह सब्जी ले कर जा रही तेज़ रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो कर नहर में पलट गयी। पिकअप पलटता देख नहर किनारे ग्रामीणों की भीड़ कट्टी हो गई ग्रामीणों की सहायता से चालक को बाहर निकाला गया जिसमे बैठा चालक बालबाल बच गया वही ग्रामीणों की सहायता से क्रेन के माध्यम से सब्जी लदी पिकअप को बाहर निकाला गया बताते हैं कि वाराणसी से पिक अप सब्जी लादकर चंदौली चकिया मार्ग से होकर चकिया की तरफ जा रही थी लेकिन जैसे ही वह पचवनिया गांव के समीप पहुंची थी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई यह मंजर देख ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचकर किसी तरह चालक को बाहर निकाला और क्रेन की सहायता से सब्जी नदी पिकअप को नहर से निकाला गया