सकलडीहा ब्लॉक में आयोजित पंचायत कर्मियों को सम्बोधित करते डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे।
सकलडीहा। शासन के निर्देश पर सभी गांवों में सहायक पंचायत नियुक्त हो गए है। इसके बाद भी पंचायत भवनों पर ताला लटका हुआ है। सामुदायिक शौचालय भी भगवान भरोशे है। जिसे लेकर अधिकारी गंभीर है। सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे ब्लॉक सभागार में नवनियुक्त सहायक पंचायत और सचिव और सफाई कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक किया। इस दौरान लाखों की लागत से बने पंचायत भवनों पर कार्य शुरू नही होने पर नाराजगी जताया। सचिवों को निजी कार्यालय का संचालन बंद कर गांवों में पंचायत कार्याे का प्रगति कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर स्वच्छता कार्यक्रम को तेजी से पूरा कराने को बताया।
ब्लॉक सभागार में डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे नवनियुक्त सहायक पंचायतों के माध्यम से स्वच्छता मिशन की फिडिंग शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पंचायत भवनों पर नवनियुक्त सहायक पंचायत कर्मियों के माध्यम से विकास कार्य को गति देने का निर्देश दिया। चेताया कि पंचायत कार्य में लापरवाही पर सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अंत में नवनियुक्त सहायक पंचायत कर्मियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीपीआरओ रामदुलार यादव, एसबीएम मनोज श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, पवन दूबे, संजय यादव, रणजीत सिंह, प्रिया मौर्या, शशीकांत, अरविंद गौतम, महेन्द्र यादव, सुभाष चन्द्र भारती, गणेश अहीर सहित अन्य मौजूद रहे।