चंदौली आगामी त्योहार धनतेरस दीपावली को देखते हुए पंडित दीनदयाल नगर के बाजारों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण यातायात पुलिस ने मंगलवार से कामर्सियल वाहन ऑटो मैजिक जीप का आगमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। चन्दौली से जाने वाले वाहन को चकिया तिराहे तक सीमित कर दिया गया है। वही वाराणसी से आने वाले वाहनों को दामोदरदास पोखरे पर समिति किया गया है। सभी सवारी ई रिक्से से अपने गंतव्य को जायेगे।
बताते है कि आगामी त्योहार धनतेरस व दीपावली पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में ट्रैफिक होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। और दुर्घटनाओं की भी आसंका बानी रहती है जिसको देखते हुए यातयात पुलिस ने सभी कामर्सियल वाहन जीप मैजिक ऑटो को बाजार के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया है।इससे जाम की स्थिति ना उत्पन्न हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यातायात विभाग की इस पहल से दुकानदारों के साथ साथ आप पास के लोगो व त्योहारों पर खरीदारी करने वालो ग्राहको को भी काफी सहूलियत होगी।