पड़ाव। आल इंडिया इराकी वेलफेयर एसोसिएशन व अल हनीफ एजुकेशनल ग्रुप की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सफल हुई सारा अशरफ का अल हनिफ स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके सारा अशरफ ने कहा कि अगर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी।
छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देती हुई सारा ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होना कठिन है लेकिन मुश्किल नहीं है। बस तैयारी के समय विषयों का चयन, करेंट अफेयर्स, इंटरनेशनल कार्यक्रमों पर पकड़ बना कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक समय का शेड्यूल बनाना होगा और पूरे टाइम मैनेजमेंट के साथ ईमानदारी पूर्वक तैयारी करना होगा। समारोह में अल हनीफ एजुकेशनल ग्रुप के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद ने कहा कि हर अभिभावकों को छात्राओं के पढ़ाई पर जोर देना होगा खासकर उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने बेटी पढ़ाओ देश बचाओ का नारा लगाया। आयोजन में इकरामुल हक लारी, जसीम अहमद, रफीक अख्तर, एके लारी, मेहरुन्निशा, शाइनी रहमान, बी राम, केडी त्रिपाठी, साजिद खां, सेराज अहमद, आएशा लारी मौजूद रहे। संचालन एमएम रहमान ने किया।