जिला मुख्यालय पर बैठक करते एग्री जंक्शन संचालक।
चंदौली। जनपद में एग्री जक्शन के संचालकों की बैठक रविवार को मुख्यालय पर हुई। इस दौरान कृषि उद्यमी समिति गठित कर पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसके धीरज श्रीवास्तव ने एग्री जक्शन संचालकों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जो भी सरकारी योजनाएं है उससे किसानों तक पहुंचाने का काम हम सभी को करना है। जनपद के खेती-किसानी में उन्नति व प्रगति कैसे लाएं? समय-समय पर एग्र जक्शन संचालन बैठक कर इस पर मंथन करते रहेंगे। साथ ही अपने स्तर से गांवों जागरूकता कार्यक्रम चलाकर किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं। साथ ही उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे। कहा कि धान की कटाई का समय आ गया है। ऐसे में किसानों पराली प्रबंध के बारे में जानकारी दी जाएगी। कहा कि रबी की फसल को देखते हुए समस्त एग्री जक्शन किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान करे इसका हम सभी को ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर मयंक सिंह, अजय सिंह, रवि प्रकाश सिंह, सतेंद्र वर्मा, शिवेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव ,मनीष रावत आदि साथी रहे।