चंदौली। जनपद के नौगढ़ में घर की पुताई के लिए जंगल में मिट्टी खोदते समय टीला ढह गया। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर एसडीएम और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। दो लोग टीले के अंदर दबे हुए हैं उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है। वहीं ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और जो भी गया वह बचाव कार्य में जुट गया लेकिन दो लोगों को बचाने में असफल रहे।
बताते हैं कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा निवासी शिव कुमार (50), दूधनाथ विश्वकर्मा (48) गांव के लोगों के साथ घर की पुताई के लिए मंगलवार को बंधी के निकट जंगल में टीले से पीली मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी खोदते समय 10 बजे अचानक टीला ढह गया।कुछ लोग दूर खड़े थे, शोर मचाने पर गांव के लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकाला लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे की जानकारी मिलने पर उदितपुर सुर्रा गांव के लोगों ने फावड़ों से मिट्टी हटाकर लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दूधनाथ और शिव कुमार की मौत हो चुकी थी।अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका में प्रशासन के द्वारा जेसीबी मंगवाकर मलवा हटाने का काम चल रहा है। सूचना पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के अलावा समाजसेवी नंद लाल यादव, पूर्वांचल मजदूर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंचे।