चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा सकलडीहा तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा व सकलडीहा ब्लाक कार्यालय का भी हाल जाना। सीएससी के निरीक्षण में आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक सहित कर्मचारियों की अनुपस्थिति के साथ 10 संविदा कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने सभी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया। साथ ही निर्देशित किया कि 3 दिन के भीतर कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिए। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा को कनेक्ट करने वाली सड़कों की जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू होगा, जहां तहसीलदार सकलडीहा डा. वंदना मिश्रा गैरहाजिर मिलीं।
जनहित में आम जनता को सरकार की योजनाओं एवं अन्य कार्यों के लिए ससमय सुविधा उपलब्ध होता रहे बार-बार किसी कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े इस बाबत जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह के द्वारा तहसील सकलडीहा व खण्ड विकास कार्यालय सकलडीहा का निरीक्षण किया गया। खण्ड विकास कार्यालय के निरीक्षण में 05 लोग अनुपस्थित मिले। जिस पर कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिये। इस दौरान खण्ड विकास कार्यालय में अन्य पत्रावलियों का जांच किये। कहा कि फाइल का रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित रखें जाय। जिलाधिकारी ने कहा पेंशन योजनाओं में पात्र व्यक्तियो का सत्यापन करते हुए अग्रिम कार्यवाही पूर्ण कर दिया जाय, ताकि उन सभी को पेंशन योजना का लाभ मिल सके। इसके अलावा कन्या सुमंगला योजना में प्रगति लाया जाय। सकलडीहा तहसील के निरीक्षण में तहसीलदार सकलडीहा अनुपस्थित पाई गई। कुछ समय में निरीक्षण की सूचना मिलने पर लेट से उपस्थित हो गई। इस दौरान आर-6 रजिस्टर, कंप्यूटर कृत खतौनी कक्ष सहित अन्य अभिलेखों का जांच किया गया।