चंदौली। अलीनगर पुलिस ने मंगलवार को सिंधीताली पुलिया के पास से मंगलवार को लग्जरी एक इनोवा कार से एक कुंतल गांजा बरामद किया। इस पुलिसिया कार्यवाही में तीन अंतरप्रांतीय गांजा तस्करों गिरोह के सदस्य गिरफ्तार हत्थे चढ़े। पकड़े गए सुभाष वर्मा अदलहाट व सुनील भारती पटना तथा अभिषेक मिश्रा भोजपुर बिहार प्रांत के निवासी है। उक्त मामेल का पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने उक्त मामले का पुलिस लाइन में खुलासा किया।
उन्होंने बताया अलीनगर इंस्पेक्टर संतोष सिंह अपनी टीम के साथ सिंधीताली पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक इनोवा कार से तीन तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर बिहार की तरफ जा रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई जिनके पास से एक इनोवा कार सहित एक कुंटल गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों को एक व्यक्ति अम्बिकापुर में यह गाड़ी नाजायज गांजा के साथ दिया। बताया कि यह गांजा बनारस होते हुए चन्दौली के रास्ते ले जाना है। तस्करों को आगे की लोकेशन फोन के माध्यम से दी जानी थी। गांजा और गाड़ी देने वाला व्यक्ति अक्सर हम लोगों को भिन्न-भिन्न मोबाइल नम्बर से फोन करके भिन्न-भिन्न जगहों पर बुलाता है‚ परन्तु अपना नाम और पता आज तक हम लोगों को नहीं बताया पूछने पर अपना पहचान छुपाए रखता है। हम लोगों को नाजायज आर्थिक लाभ मिल जाता है। इसलिए हम लोग कभी नाम पता उस व्यक्ति का जानने की कोशिश नहीं किए। हम लोग कई बार गांजा इसी प्रकार से तस्करी कर चुके हैं।