वाराणसी‚पूर्वांचल डेस्क। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित डाफी वाईपास के स्थित सत्कार होटल के समीप बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गयी। इस दुर्घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई‚ वहीं 19 अन्य लोग घायल हो गए। पिकअप सवार सभी लोग दिवाली के मद्देनजर बरेली से बिहार के औरंगाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पाकर लंका थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया। वहीं, हादसे की वजह से डाफी बाईपास की एक लेन पर आवागमन ठप पड़ गया है। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन शुरू कराने के प्रयास में लगी है। वहीं, पिकअप सवार घायलों की मानें तो चालक को झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ है। आसपास के लोग बताते हैं कि तेज आवाज के साथ पिकअप पलटी और जब तक लोगों का ध्यान सड़क पर जाता लोग सड़क पर लहूलुहान हाल में पड़े हुए थे। पुलिस ने घटना की सूचना घायलों व मृतक परिजनों को दी‚ जिससे पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। इस घटना से मृतकों के घर दीवाली की खुशियां मातम में बदल गयी।
घटना के सम्बन्ध में एसीपी भेलूपुर ने बताया कि लंका थानाक्षेत्र के डाफी बाईपास पर सत्कार ढाबे के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से चार महिलाओं की मौत हुई है और घायलों को ट्रामा सेंटर में पुलिस ने भर्ती कराया है। सभी मज़दूर तबके के लोग हैं और बिहार के औरंगाबाद ज़िले के दाऊदनगर के रहने वाले हैं और त्यौहार पर घर जा रहे थे। फिलहाल सभी घायलों का बेहतर इलाज चल रहा है।