26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

दिव्यांग स्कूली बच्चों के साथ गरीब–असहायों संग एसपी ने मनाई दीपावली

- Advertisement -

मनिहरा दृष्टिबाधित बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित करते एसपी अंकुर अग्रवाल व सीओ रामवीर सिंह।


सकलडीहा। नवागत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार को दिपावली के पर्व पर मनिहरा स्थित विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ दिपावली का त्योहार मनाया। इस दौरान बच्चों को गले लगाकर फल मिठाई और फुलजरी मोमबत्ती उपलब्ध कराते हुए बधाई दी। इसके साथ ही बच्चों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर एसपी ने दृष्टिबाधित बच्चों से दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत किया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगजनों से स्नेह और उनकी सेवा से आत्मिक खुशी प्रदान होती है। बच्चों से मिलकर मेरी कार्य करने की ताकत दोगुना हुआ है। जनपद में जब तक रहेंगे निरंतर बच्चों को शासन स्तर से हर संभव सहयोग मिलता रहेगा। कमीश्नर और जिलाधिकारी से मिलकर विभिन्न प्रकार का कैम्प के माध्यम से सहायता दिलाने का भरोसा दिया। अंत में एसपी ने सभी बच्चों को अपने हाथों से मिठाई, फल, और फलझड़ी वगैरह वितरीत किया। कार्यक्रम में सीओ रामवीर सिंह, फादर ज्ञान प्रकाश, प्रभारी कोतवाल भूपेश चन्द्र कुशवाहा, सुजीत कुमार, मंटू सिंह, संध्या, कविता, जया, रेखा मौजूद रहे।

इसके बाद एसपी अलीनगर आलू मील चौराहे स्थित मलीन बस्ती पहुंचकर वहां निवास करने वाले महिलाओं/पुरूषों व बच्चो को फल, उपहार, मिठाइयां‚ चॉकलेट, फुलझडियां, मोमबत्तियों आदि का वितरण कर उनके साथ त्यौहार मनाया। वहां निवासरत बड़े व बच्चे पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रसन्न हुए। पुलिस अधीक्षक जनपद वासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को मिल जुल कर भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर तथा स्वयं सेवी संस्थान के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights