चंदौली।सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर लखीमपुर खीरी मे मारे गए किसान को न्याय के लिए बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने किसान स्मृति दिवस मनाया। मुलायम सिंह सपा यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मृतक किसान के नाम पर दीप जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मोहम्मद आरिफ ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है।जो किसानों को अपने गाड़ियों के नीचे कुचलना जानती है। किसान अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे है। लेकिन वर्तमान की सरकार किसानों को हक़ देने की बजाय उस पर पानी की बौछार लाठियां बरसा रही है। जिसको मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भाजपा सरकार महगाई बढ़ा कर गरीबों के मुह से निवाला छीन रही है गरीब आत्यमहत्या करने को मजबूर है।भाजपा का बेटी बचाओ नारा मात्र छलावा है जबकि प्रदेश में बेटियों की आबरू सुरक्षित नही है आये दिन बालात्कार की घटनाएं हो रही है लेकिन कुम्भरणी सरकार उद्योगपतियो को बढ़ाने में व्यस्त है।आगामी चुनाव में जनता सबका हिसाब लेगी इस दौरान इरसाद, नीरज, अरमान, प्रशांत पाण्डेय, बेलाल आदि लोग मौजूद रहे l