चंदौली। ज्योति पर्व दीपावली पर सदर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने नगर के मलिन बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान पुलिस की ओर से गरीब बच्चों को मोमबत्ती मिठाई चॉकलेट वितरित किए गए।
कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने ज्योति के पर्व दीपावली पर उन्होंने अपनी खुशियां साझा की। गरीब बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी मोमबत्ती चॉकलेट वितरित किये। इस कृतित्व के लिए उन्होंने आम जनता और पुलिस के बीच साझेदारी का मंत्र दिया। इस दौरान कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस और आम जनता के बीच मतभेद नहीं होना चाहिए। जनता की ही सहायता के लिए पुलिस सजग प्रहरी बनी रहती है। सामंजस्य अगर बना रहे तो आपराधिक घटनाएं नहीं होंगी। बच्चों के खिलखिलाते चेहरे देख उन्होंने देश का भविष्य बताया। इस अवसर पर एसआई मनोज पांडेय, सुनील तिवारी अजित कुमार दीपक कुमार सैफ अली आदि उपस्थित रहे।