मिश्रपुरा गांव में मोमबत्ती जलाकर किसानों को श्रद्धांजलि देते युवा सपाई।
चंदौली। समाजवादी युवजन सभा महासचिव दिलीप पासवान के नेतृत्व में युवा सपाइयों ने बुधवार की देर शाम मिश्रपुरा में लखीपुर खीरी में मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी। दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर मोमबत्ती जलाकर दिवंगत किसानों को याद किया। साथ ही किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही भाजपा को किसानों की हत्यारी सरकार करार दिया।
इस दौरान दिलीप पासवान ने कहा कि किसानों का हित भाजपा के लिए मात्र दिखावा है। भाजपा इस भरोसे के साथ सत्ता में लौटी की किसानों की आय दोगुनी होगी, लेकिन सरकार का यह वादा झलावा निकला। सरकार ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाई और कारपोरेट घरानों की तिजोरी भरने का काम किया। कोविड-19 में जब पूरा विश्व जीवन बचाने के लिए संघर्षरत था तो उसी दरम्यान सरकार ने असंवैधानिक तरीके से कृषि कानूनों को पास करा दिया। यदि यह कानून देश में प्रभावी हुआ तो देश का किसान तबाह व बर्बाद हो जाएगा। कहा कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण रही, जो सरकार के घमंड व गुरूर को दर्शाती है। कहा कि सूबे का किसान व नौजवान अबकी बार चुनाव में भाजपा को उसके हर जुल्म व ज्यादती का करारा जवाब देगी। अंत में सभी ने मोमबत्ती जलाकर मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनिल यादव, धर्मेंद्र यादव, गौरव पासवान, भोला पासवान, रवि, शिवा, अमित कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, चंदन पासवान, सुरेंद्र मौर्य, वीरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।