धानापुर। जनपद के धानापुर कस्बे में उपजिलाधिकारी सकलडीहा व थाना प्रभारी के संयुक्त कार्यवाही से गुरुवार को अवैध पटाखा रखने वाले कारोबारियों में हडकंम्प मच गया। उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा व थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह दल बल के साथ बीच बाजार स्थित एक दुकान पर जा पहुंचे जहां दुकानदार के पास सर्फ 12 किलो तक पटाखों के रखने के लाइसेंस था‚ लेकिन उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इसके इतर दुकान के अंदर अवैध पटाखे की एक बड़ी खेप को बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया गया। पकडे गए युवक का नाम प्रद्युम बताया गया है,उसके पास से कुल पांच कुंतल अवैध पटाखा बरामद हुआ। दीवाली पर्व के मद्देनजर जिले के आला अधिकारियों का सख्त निर्देश दिया था कि किसी भी प्रकार से अवैध पटाखा नहीं बिकना चाहिए। इस बाबत अवैध पटाखा कारोबारियों पर जिला प्रशासन सख्त नजर बनाए हुए थी । इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर को अवैध पटाखे की सूचना मिलने पर कस्बा स्थित मुख्य बाजार के बीचों बीच स्थित एक दुकानदार के यहां जब तलाशी की गई तो कार्टूनों में भरा हुआ पटाखा बरामद हुआ। उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह द्वारा उक्त पटाखों से संबंधित कागजात मांगने पर नही दिखा पाया जिसपर समस्त कार्टूनों को वजन करवाया। पुलिस को पांच कुंतल अवैध पटाखा बरामद हुआ। माल के साथ पुलिस ने प्रद्युम नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस इस प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।