चंदौली। जन सहयोग संस्थान की तरफ से दीपावली पर्व पर चन्दौली नगर स्थित पटरी साइड रहने वाले बस्ती के अलावा डाक बंगला रोड स्थित मलिन बस्ती के साथ-साथ ग्राम भदलपुरा स्थित बस्तियों में दीपावली के उपलक्ष्य में मिष्ठान व मोमबत्ती वितरित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि संस्था लगातार गरीबों व असहायों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत है। दीपावली पर हम सभी परिवार के साथ खुशियां बांटते है। इस तर्ज पर संस्था ने इन गरीबों को अपना परिवार मानकर उनके बीच खुशियां बांटने का प्रयास किया गया है। संस्था के सदस्यों ने मलिन बस्तियों में मिठाई व मोमबत्ती बांटने का काम किया, ताकि ये लोग भी अपने घरों को खुशियों से रौशन कर सके। इस दौरान संस्थान की सचिव प्रियंका गुप्ता, प्रेम कुमार मौर्य, शमशाद अंसारी, प्रियांशु कुमार, आशीर्वाद कुमार व अंकित सिंह उपस्थित होकर अपना योगदान प्रदान किया।