चंदौली। सदर विकासखंड के प्रतापपुर गांव में कोटेदार राजेश यादव बमबम गुरुवार को बनवासी बस्ती में मिठाई बांटकर दीपावली मनाई साथ ही बनवासी बस्ती के बच्चों को फुलझड़ी पटाखे और मिठाई भी दी और उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व खुशियों का है हम सभी को एकजुट होकर इस खुशियों को बांटने की जरूरत है आज भी हमारे देश में वह गांव में धनबाद से बस्ती के लोग दीपावली से दूर रहते हैं, लेकिन उनके साथ दीपावली मना कर हमें खुशी हो रही है।