आग लगने के बाद विद्युत शार्ट-सर्किट मुंसफ कटरा में मची अफरातफरी
चंदौली। नगर के मुंसफ कटरा में दीपावली की रात एक दुकान में आग लग गयी। मकान मालिक ने शटर से धुंआ निकला देता तो आसपास की लोगों की मदद से शटर का ताला तोड़ने में जुट गए। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची, तब तक लोगों ने शटर का ताला तोड़ा और उसे खोला तो आग की लपटें विकराल रूप धारण कर ली। यह देख आसपास मौजूद वहां से भाग खड़े गए। इसी बीच मकान के ऊपर से गुजरे केबिल तार जल उठे और शार्ट-सर्किट से तेज धमाके होने लगे। इससे पूरे कटरे में हड़कंप की स्थिति मच गयी और लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागने लगे। इसी बीच दमकल कर्मियों ने सूझ-बूझ कर परिचय देते हुए आग पर बुझाने में जुट गए। घंटों प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा क्षेत्र के सिधना गांव निवासी अशोक मौर्या की मुंसफ कटरा स्थित ज्ञानू सिंह के मकान में किराए पर साइबर कैफे का संचालन करते हैं। दीपावली पर्व पर अपने दुकान की साफ-सफाई करने के बाद शाम को लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने के साथ ही हवन-पूजन करने के बाद शटर पर ताला बंद करने के बाद अपने घर चले गए। आशंका जताई जा रही है कि हवन-पूजन में इस्तेमाल लकड़ी में पकड़ी चिंगारी से दुकान के अंदर आग पकड़ लिया और उसमें मौजूद फर्निचर जलने लगे। जिससे दुकान के शटर के खाली हिस्से से धुंआ निकलने लगा। लोगों धुंआ देखा तो मकान मालिक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मकान मालिक द्वारा शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही लोगों को कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय को घटना की जानकारी दी। लोगों ने काफी प्रयास के बाद दुकान के शटर में लगे ताले को तोड़ा तो अंदर लगे शीशे चटकने लगे। शटर से निकल रहे धुंआ से पूरा मकान भर गया और आसपास के लोग वहां से भागने लगे। जैसे ही लोगों ने शटर खोला आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया और इसी के साथ मकान के ऊपर से गुजरे बिजली व टेलीफोन के तार जलने लगे। विद्युत तार में तेज धमाके के साथ शार्ट-सर्किट होने लगी, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और मकान के अंदर मौजूद महिलाएं अपनी जान बचाकर भागने लगी। इसके बाद सूझबूझ दिखाते हुए दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान आसपास के लोग अपने मकान को छोड़कर बाहर रास्ते पर निकल गए थे। यदि समय रहते दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान सदर कोतवाल अनिल पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जमे रहे।