चंदौली रामनगर सामने घाट गंगा पुल से एक 22 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी पुल गुज़र रहे लोगो ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को मौके पर पहुची ने एनडीआरएफ टीम की सहायता से युवक की खोज बिन कर रही है।
बताते है कि मुग़लसराय निवासी ताबीज़ रामनगर किसी दुकान पर काम करता है। जो पिछले कई दिनों से दुकान पर नही जा रहा था। और दिनभर मोबाइल पर किसी लड़की से बात करता रहता था जिसको लेकर ताबीज़ की माँ ने दुकान पर जाने और मोबाइल से बात न करने को लेकर डाट फटकार लगा दी। इससे वो नाराज हो गया और घर से साइकिल से निकल पर रामनगर गंगा पल पर पहुच कर छलांग लगा दिया। लोगो ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की सहायता से युवक की खोज बिन कर रही है।