जौनपुर पुर्वांचल डेस्क शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कलान चौराहे के पास गुरुवार की देर रात तेज़ रफ़्तार कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार सहित दो युवक की मौत हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गयी। तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस दी मौके पर पहुची पुलिस ने तीनों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताते है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहवा भादी गांव निवासी रोहित 20 वर्षीय अतुल 17 वर्ष अर्सलान 16 वर्ष सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के कलान अपने किसी रिश्तेदार को छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे।
नगर में कलान चौराहे के समीप तेज रफ्तार बाइक की विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवाार को टक्कर मार दिया जिससेेे बाइक सवार सड़क किनारे गिर कर लहूलुहान हो गए आसपास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लाई जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।