चंदौली धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा गई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची धनापुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने इलाज़ के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे को इलाज के बाद छोड़ दिया है। वही कार का चालक फरार बताया जा रहा है
बताते हैं कि इंडिगो कार संख्या यूपी 70 BX5119 पर सवार तीन युवक धानापुर से वापस अपने गांव जा रहे थे जैसे ही निदिलपुर के समीप पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभ में टकरा गई चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों जमा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर ले आई जहां चिकित्सकों ने प्रसहटा गांव निवासी दीपक यादव 19 वर्ष को मृत घोषित कर दिया वही राहुल को हल्की चोट लगने के कारण इलाज कर बाद छोड़ दिया उक्त घटना में चालक अनिल फरार बताया जा रहा है । पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।