-8.5 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

शार्ट शर्किट से परचून की दुकान में लगी आग, लाखो का सामान जलकर हुआ राख

- Advertisement -

चंदौली शहाबगंज केराय गांव में शुक्रवार देर रात परचुन की दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट सें आग लगने के कारण दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। दुकान से उठता धुंआ देख शोर मचाना शरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखे सब समान जल कर नष्ट हो गएबताते है कि शहाबगंज गांव में जगत नारायण जायसवाल  की परचुन की दुकान है।प्रति दिन की भाति शुक्रवार की रात आठ बजें दुकान बन्द कर अपने घर चले गये।अचानक देर रात में  विद्युत शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी।जब दुकान से बहुत तेजी से लपटे व धुआ निकलने से  पड़ोसी उर्मिला पाण्डेय घर से बाहर देखा तो दुकान से लपटे व धुआ निकल रही थी।उन्होने ग्रामीणों को बताया और शोर मचाया मौके पर  आप पास के लोग जुट गये। दुकान से कुछ दुर आवास पर जगत नारायण को जानकारी देकर दुकान का दरवाजा किसी तरह खोला गया।दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया था। किसी तरफ ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ।तब तक दुकान का अधिकांश सामाज जल गया था।आग से लाखों का सामन जलकर नष्ट हो गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights