चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया कला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर जुटे आस पास के लोगो लोगो ने तत्काल उसको जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार बिछिया कला गांव निवासी पप्पू मजदूरी का काम करता है। उसका पुत्र नीरज 15 वर्ष नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर के घर के लिए राशन का सामान लेने गया था। सामान ले कर जैसे ही वो घर के लिए वापस घर लौट रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने किशोर को टक्कर मार कर फरार हो गया इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन सहित आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुच गए और तत्काल उसको जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।