चंदौली सकलडीहा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव निवासी महेंद्र बिंद (22वर्ष) एवं नौरंगाबाद (डूहियां) गांव निवासी बृजेश बिंद (21वर्ष) बाइक सवार की कटसिला गांव के समीप अगहर वीर बहुरिया नहर पर आवारा पशु से टकराकर महेंद्र बिंद की नहर में गिरने से मौत हो गई वही बृजेश बिंद गंभीर रूप से चोटिल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र बिंद अपने मामा के लड़के बृजेश बिंद के साथ नौरंगाबाद से सायंकाल अपने गांव पीथापुर आ रहे थे कटसिला गांव के समीप अगहर वीर बहुरिया नहर पर आवारा पशु एकाएक इनके सामने आ गया जिस को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर पुल से टकरा गई बाइक के पीछे बैठे महेंद्र बिंद तथा बाइक चला रहे बृजेश बिंद पुल से टकराकर बाइक सहित नहर में गिर गए गहरे पानी में गिरने से महेंद्र बिंद की मौत हो गई तथा बृजेश बिंद की पुल से टकराने के कारण बेहोश हो गए। आनन-फानन में जहां ग्रामीणों ने जानकारी होते हुए पुल की ओर दौड़े और जाकर देखा तो बाइक बृजेश के ऊपर पड़ी थी और बृजेश अचेत अवस्था में था आसपास के लोगों ने बाइक सहित युवक को बाहर निकाला युवक को होश आने के बाद उसने बताया कि गहरे पानी में मेरा साथी भी गिरा है जानकारी होते ही लोग पानी के अंदर जाकर युवक को निकाला लेकिन युवक की मृत्यु हो चुकी थी। पीथापुर गांव निवासी राधेश्याम बिंद के तीन पुत्र में तीसरे नंबर पर महेंद्र बिंद स्थानीय बाजार तुलसी आश्रम में दाना भुजने का कार्य करते थे जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। मौके पर पहुंची धीना पुलिस मृत युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।