चंदौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा रोड चौराहे के पास तेज़ रफ़्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया।और मौके से फरार हो गया हादसे में पति-पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये, आस पास के लोगो ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जहा उनका इलाज चल रहा है।
बताते है कि धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी के के मीणा अपनी बाइक से अपने ससुराल भतीजा गांव में जा रहे थे। तभी भतीजा रोड चौराहे के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चा घायल हो गए। जबकि पत्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है।पत्नी की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज किया जा रहा है। वहीं मौके से स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया है।