चंदौली नगर के इलिया मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस दौरान एसआई मनोज पांडे ने बताया कि इलिया मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध घायल हो गया है जिसको जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। चोट लगने के कारण वृद्ध कुछ बोल नहीं पा रहा है। इसलिए उसकी पहचान नहीं हुई है। जल्दी पहचान करा कर परिजनों को सूचित किया जाएगा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।