चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया कला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार की शाम विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने 15 वर्षीय किशोर नीरज को जोरदार टक्कर मार था। दुर्घटना में किशोर को गंभीर चोटें आयी थी। जिसका रविवार को ट्रामा सेंटर में इलाज़ के दौरान मौत हो गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दे कि बिछिया कला गांव निवासी पप्पू राजगीर मजदूरी का काम करता है। उसका पुत्र नीरज 15 वर्ष नेशनल हाईवे पर सड़क पार करके घर के लिए राशन का सामान लेने गया था। सामान ले कर जैसे ही वह घर के लिए वापस लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने किशोर को टक्कर मार कर फरार हो गया। ट्रक के धक्के से किशोर लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और घायल हो जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने फौरी तौर पर प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराने के बाद किशोर को बेहतर दवा-ईलाज के वाराणसी रेफर कर दिया था रविवार को नीरज की मौत की खबर सुनकर घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।