चंदौली। जनपद के मुुुगलसराय थाना क्षेत्र के धरना गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य बिस्किट खाने से बीमार हो गए, जिन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फूड प्वाइजनिंग के शिकार चारों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
बताते हैं कि धरना गांव निवासी शीवा 6 वर्ष, सूरज, 9वर्ष, रोशनी 13 वर्ष, अंशु 16 वर्ष ने किसी दुकान से खरीद कर बिस्कुट खाया। कुछ देर बाद सभी की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। यह देखकर परिजन सभी को चंदौली जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं।