चंदौली। हर बूथ पर यूथ कार्यक्रम के तहत बूथों पर बूथ रक्षक बनाने के लिए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी अभिषेक विश्वकर्मा की निगरानी में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में रविवार को जनपद के सभी विधानसभा इलाके में बूथ कार्यकर्ताआंे के साथ बैठक की।
इस दौरान अभिषेक विश्वकर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी का महत्वपूर्ण संगठन हैं। हमें संगठन के माध्यम से जो जिम्मेदारी मिली हैं। हमारा दायित्व है कि हम उसे पूरी शिद्दत के साथ पूरा करें। प्रदेश में अखिलेश यादव ही ऐसे नेता हैं जो पिछडों, अतिपिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को उचित राजीनीतिक भागीदारी देने की सोच व माद्दा रखते हैं। जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने कहा कि प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा रोजगार की तलाश में पिछले पांच साल दर-दर भटका है। लेकिन अब सत्ता परिवर्तन के साथ ही अपनी बेरोजगारी दूर करना चाहता है। युवा सूबे में एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहता है, ताकि उनके रोजगार पाने की चाहत पूरी हो सके। कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया था करोड़ो नौजवानों को नौकरी देने का नौकरी तो दिया नहीं बल्कि इस सरकार में करोड़ो नौजवान बेरोजगार हो गए और उनकी नौकरियां छीन गयी। महंगाई से घर का बजट बिगड़ा है, सपा इसका हिसाब बूथ पर करेंगी। इस मौके पर महासचिव शशिकांत यादव, हरिशंकर विश्वकर्मा, अमित विश्कर्मा, प्रकाश यादव, नितेश, कैश सिद्दीकी, इंद्रजीत, मुख्तार अहमद, अरविंद यादव, बेलाल, इरसाद, विवेक विश्वकर्मा मौजूद रहे।