22 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

आज भी गांव व ग्रामीणों की पहुंच से दूर हैं सरकारी सुविधाएंः बबिता

- Advertisement -

चंदौली। सपा महिला सभा मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव सोमवार को क्षेत्र भ्रमण पर थीं। इस दौरान उन्होंने अपने सेक्टर के बुधवार, पचोखर, उसरौरी, भवानीपुर आदि गांवों में ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया। ग्रामीणों से उनका दुख-दर्द बांटा। भरोसा दिया कि गांवों में ग्रामीणों को जो भी असुविधा हो रही है उसे दूर करने की पहल होगी। बहुत ही सरकारी योजनाएं गांव व ग्रामीणों की पहुंच से दूर है जिन्हें ग्रामीण अंचल तक लाने का काम होगा। कल्याणकारी योजनाएं गांव के गरीब ग्रामीणों के लिए बनी है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कि जानकारी व जागरूकता के अभाव में गंवई जनता उसका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र जनकल्याण व गांवों के विकास को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। यदि वजह है कि गांवों में बिजली, पानी, सड़क व साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं मुकम्मल नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी बहुत ठीक नहीं है। इसके अलावा उन्होंने गांव के गरीब परिवारों से मुलाकात कर बच्चियों को शिक्षा-दीक्षा को लेकर बातचीत की। उनमें जागरूकता फैलाई। साथ ही यह भरोसा दिया कि यदि किसी गरीब बच्ची की पढ़ाई में आर्थिक दिक्कतें आ रही है तो वह अपने निजी खर्च व सहयोग से उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास करेंगी। बच्चियां पढ़-लिखकर अपना व अपने परिवार का भविष्य संवारें। इसके लिए निरंतर प्रयास होगा। कहा कि बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीरता दिखाएं। उसमें जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा। शिक्षा से ही सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन लाने के साथ ही सम्मान हासिल किया जा सकता है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights