चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने जिले सभी क्षेत्र में पैदल गस्त कर व्यापारियों व नागरिकों से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया इस दौरान पुलिस ने पैदल गश्त के साथ ही सड़क पर घूम रहे आने जाने वाले लोगों व शराब बियर की दुकान के आस पास तलाशी चेकिंग किया वही दु पहिया व चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गयी। इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अपराधियों अवांछनीय तत्वों आपत्तिजनक गतिविधियां छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। पुलिस से व्यापारियों कहा कि अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा लगवा ले कही भी कोई संदिग्ध दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।