सकलडीहा। कस्बा के पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दोपहर में तेज रफ्तार में आ रही बाईक सवार युवक असंतुलित सवारी टेम्पू से टकरा गया। बाईक सवार को बचाने में सवारियों से भरी टेम्पू पलट गयी। जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से धायल होगये। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस सभी घायलों का नाम पता पूछकर इलाज के लिये सीएचसी भेजवाया। वही टेम्पू चालक गाड़ी छोड़ फरार होगया। पुलिस ने टेम्पू को थाने ले गयी।सकलडीहा तिराहे से सवारी भरकर चंदौली जा रही टेम्पू से कस्बा के प्रतिमा पेट्रोल टंकी के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही इसी बीच सामने से अचानक तेज रफ्तार में बाईक सवार युवक अंसतुलित होकर टेम्पू से टकरा गया। बाईक सवार को बचाने में टेम्पू असंतुलित होकर पलट गयी। जिसमें अमिलाई गांव निवासी 60 वर्षीय चमेला देवी, 55 वर्षीय सुखा देवी, बथावर निवासी 30 वर्षीय प्रेमशीला, रमरेपुर निवासी 60 वर्षीय लालजी,खगवल निवासी 54 वर्षीय रामहरत, सकलडीहा बस्ती की 35 वर्षीय धर्मशीला और उसका बेटा 7 वर्षीय आशुतोष गंभीर रूप से घायल होगया। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने सभी घायलों को टेम्पू से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को एम्बुलेंस से सीएचसी पर भेजवाया। वही दो अन्य का निजी हॉस्पीटल में उपचार कराया गया। शेष के घायलों को परिजन अपने साथ निजी हॉस्पीटल में ले गये। इस बाबत प्रभारी कोतवाल भूपेश चन्द्र कुशवाहा ने बताया कि अभियान चलाकर तेज रफ्तार में चल रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।