सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों संग प्रभारी डा. विजय बहादुर यादव।
सकलडीहा। बूथ बढ़ाओ-बूथ जिताओ कार्यक्रम के तहत सपाइयों ने सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान जनपद प्रभारी व पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव डा. विजय बहादुर यादव ने पार्टी नेताओं व आम लोगों से संवाद स्थापित किया और बूथ को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
इस दौरान डा. विजय बहादुर यादव ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अधिकारी कर्मचारी मस्त और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सपा प्रवक्ता मनोज काका ने भरोसा दिया कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो सभी घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा समाजवादी पेंशन योजना की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर दो हजार कर जाएगी। इसके अलावा लोहिया आवास योजना के तहत गरीबों को आवास बनाने के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी, ताकि उनका अपना मकान बनाने का सपना साकार हो सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विरेंद्र बिंद डाक्टर, जोखू सिद्दीकी, केशव राजभर, गुलाब चंद गोंड, महेंद्र यादव, रामाश्रय यादव, निसार अहमद आदि उपस्थित रहे।