डाला छठः पोखरे पर पहुंचकर डीएम–एसपी ने परखी सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था

चंदौली स्थित सावजी के पोखरे का निरीक्षण करते डीएम व एसपी।

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को छठ पर्व के मद्देनजर तालाबों का भ्रमण कर साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, आवागमन सहित अन्य जरूरी कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग, लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करा लिये जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को दिये।

इस दौरान उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर बांस से बैरिकेडिग कर दिया जाय। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।