चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख़्वाज़ नेशनल हाईवे पर मंगलवार की रात एक बाइक सवार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गया। और सड़क किनारे गिर कर लहूलुहान हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस द्वारा घायल को जिला अस्पताल पहुचाया जहा उसका इलाज चल रहा है।बताते है कि मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती निवासी गोरख 35 वर्ष चंदौली किसी काम से आया था शाम के वक़्त काम खत्म कर के वापस अपने घर जा रहा था जैसे ही वो गंजख़्वाज़ा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर पहुचा की उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वो सीधे डिवाइडर से टकरा गया। इससे उसके सर में गंभीर चोट आई मौके पर जुटे ग्रामीणों में घायल को 108 द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुचाया जहा उसका इलाज चल रहा है।