चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज स्थित अहरौरा मार्ग पर महुआ गांव के समीप मंगलवार को तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। घटना में कार सवार तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर कि तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने घायलों को बाहर निकाला और तत्काल चकिया चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बताते है कि मंगलवार को कार सवार मुगलसराय से अपने घर सोनभद्र के लिए जा रहे थे। इसी बीच अचानक कार की स्टेयरिंग फेल होने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जाटकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी। चीख पुकार मचने लगी तेज़ आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े और काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और निजी साधन से घायलों को चकिया चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा उनका इलाज चल रहा है।