9.8 C
New York
Saturday, May 11, 2024

Buy now

डाला छठः बलुआ गंगा घाट का जायजा लेने पहुंचे एसपी

- Advertisement -

चहनियां‚ चंदौली। जनपद के अतिमहत्वपूर्ण गंगा नदी तट पर बसे बलुआ घाट पर सुरक्षा का जायजा लेने के साथ ही पर्व को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार को बलुआ गंगा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, लाइटिंग, खोया-पाया केंद्र आदि व्यवस्थाओं को लेकर तहसील स्तर के अधिकारियों व गंगा सेवा समिति के लोगों से जानकारी ली।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर होने वाले महापर्व डाला छठ को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने घाट का निरीक्षण किया। घाट पर पानी मे बैरिकेटिंग, प्रकाश की ब्यवस्था, खोया पाया केंद्र, सुरक्षा आदि की ब्यवस्था को लेकर सकलडीहा उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रामबीर सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी खलीक अहमद, बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, एडीओ पंचायत इंद्रभूषण दूबे व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से जानकारी ली व वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि घाटों पर अनावश्यक भीड़ ना होते दें। भीड़ नियंत्रण प्रबंध पर खास ध्यान रखें और इस कार्य में स्वयंसेवकों का सहयोग दें। वहीं घाट की महत्ता को भी जाना। कहा कि घाट पर आने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर भारी फोर्स निगरानी करेगी। इसके अलावा गोताखोर हमेशा तैनात रहेंगे। व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई भी कमी पायी गयी तो सम्बन्धित लोगों पर कार्यवाही तय है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights