चकिया‚ चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह डैम में चार युवक डूब गए। घटना को देखकर आसपास के लोग पानी में कूद पड़े और दो युवकों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी। दो युवक हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद के रहने वाले काफी दिनों से सोनभद्र में रहते थे‚ जो अपने साथियों के साथ कार से लतीफशाह बीयर तट पर घुमने के लिए पहुंचे थे। नहाते समय चारों पानी में अचानक डूब गए। आस पास मौजूद लोगों ने पानी में कुदकर को बचाया‚ वहीं दो का पता नहीं चला। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर एएसपी आपरेशन व कोतवाल मय फोर्स के साथ पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों बाद दो लोगों को बाहर निकाला‚ जहां दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई।