चंदौली। समाजवादी छात्र राजनीति से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ने वाले सकलडीहा निवासी शशिकांत यादव आज युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। उन्होंने उस मिथक को भ्रामक साबित कर दिया। जैसा कि लोग कहते हुए सुने जाते हैं कि राजनीतिक करने वाला युवक शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता। ऐसे प्रतिभावान को सम्मानित करने के लिए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव उनके आसपास पर पहुंचे। इस दौरान शिक्षमित्र संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव अजीत भी मौजूद रहे। विधायक ने नवोयद विद्यालय समेत टीजीटी में चयनित होने पर मुंह मीठा खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही आगे ऐसे तरक्की करने के आशीष से भी नवाजा।
विदित हो कि श्रीराम यादव के पुत्र शशिकांत यादव ने सकलडीहा पीजी कालेज के छात्र संघ चुनाव 2013-14 से छात्र राजनीति की शुरुआत की। उनके राजनीतिक कौशल व सक्रियता को देखते हुए 2015 में समाजवादी छात्रसभा का सकलडीहा विधानसभा इकाई अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद वे राजनीति में तेजी से आगे बढ़ते गए। 2016 में शशिकांत को सपा लोहियावाहिनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया। इस तरह उनकी राजनीति जिले से प्रदेश स्तर पर पहुंची। दूसरी ओर शशिकांत ने 2017 में लखनऊ में अपना दाखिला एमपीएड में कराया और फिर उच्च शिक्षा ग्रहण करने की दिशा में आगे बढ़े। अपने हूनर व कड़ी मेहनत पर 2019 में बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में पीएचडी के लिए चुने गए और वहां उन्होंने अपने शोध को आगे बढ़ाया। इसके साथ-साथ वह प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी में लगे रहे। मदन मोहन मालवीय की बगिया में अपने शैक्षणिक गतिविधियों में पूरी तरह रमे रहे और इसी बीच तब 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले नवोदय की परीक्षा के नतीजे आए तो शशिकांत बतौर शिक्षक चुने गए। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 46वां स्थान अर्जित किया। यह पल उनके परिजनों के लिए गौरव भरा रहा। इसी बीच चंद दिनों बाद जारी टीजीटी की प्रवेश परीक्षा में प्रदेश स्तर पर उनका 41वां स्थान प्राप्त हुआ और वह एक बार फिर शिक्षक चुने गए। उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे सकलडीहा विधायक ने कहा कि राजनीतिक के शिक्षा व कैरियर को संवारा जा सकता है इसे शशिकांत ने अपनी काबिलियत व मेधा से साबित किया है। सपा ने हमेशा नौजवानों के हितों की बात कही है और उन्हें उचित अवसर देने का काम किया है। इस दौरान सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव‚ पुत्तुल यादव‚ राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।