धानापुर। कस्बा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में गुरुवार को कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान जनपद समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए पहलवानों ने अखाड़े में जोर आजमाइश की। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का आगाज किया। इसके बाद कुल 72 राउंड कुश्ती हुआ। उन्होंने कहा कि कुश्ती के हमारे देश का पारंपरिक खेल है, जिसमें बल के साथ बुद्धि का संतुलन बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित प्रतियोगिताएं कुश्ती-दंगल को जीवंत बनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन भी दंगल के समान है जहां वही जीत हासिल करता है जो अपने आप पर नियंत्रण रखता है। आज पहलवानों ने जिस जज्बे व जोश के साथ अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देने हौसला दिखाया है वह काबिले तारीफ है। कुश्ती-दंगल में गांव-गिरांव से निकले पहलवान आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के बल पर अपना व अपने इलाके का नाम रौशन कर रहे हैं। जनपद के पहलवानों के लिए बेहतर संसाधन व कोच की उपलब्धता सुनिश्चित हो तो यहां के पहलवान भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर चंदौली का नाम रौशन करेंगे। कहा कि सपा की सत्ता आने के बाद खेल व खिलाड़ियों के हितों में काम किया जाएगा, ताकि अस्तित्व खोती कुश्ती को नई पहचान दी जा सके। अंत में उन्होंने इसी जोश व जज्बे के साथ पहलवानों को अखाड़े में दांव-पेंच लड़ाने की प्रेरणा भी दी। साथ ही कुश्ती-दंगल कराने वाले आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, भाजपा जिला मंत्री सुजीत जायसवाल, प्रधान रामजी कुशवाह, मंगल कवि, रघुनाथ यादव, सुधाकर कुशवाहा, आतिफ खान, राजन खान, रजनीश यादव गुड्डू आदि उपस्थित रहे।