चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के विशेषरपुर में छठ पूजा देखकर लौट रहे एक युवक की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई‚ जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर पड़ा‚ जिससे सड़क के किनारे स्थित टाटी में लगा बांस उसके पेट में घुस गया। इस दुर्घटना वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग जब तक उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे‚ इसी बीच युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना नौगढ़ के विशेषरपुर निवासी छोटेलाल(22) पुत्र राजनाथ गुरुवार सुबह को गांव में स्कूल के पास बंधी में हो रहे छठ पूजा कार्यक्रम को देखने गया था। सुबह करीब आठ बजे बाइक पर अपनी छोटी भांजी को बैठाकर वापस घर आ रहा था‚ जब वह गांव के निकट पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित हो गई और गिरने के दौरान एक घर के सामने टाटी में लगी बांस की बल्ली उसके पेट में घुस गई। हादसे के बाद घायल की चींख–पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाने से पहले ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया‚ जबकि उसकी भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इस बाबत नौगढ़ थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह बाइक समेत जमीन पर घसीटता हुआ काफी दूर तक चला गया और बांस का डंडा उसकी पेट में घुस गया था। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।