चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कार्यालय पर हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी जैनेन्द्र पांडेय मिंटू का स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद जनपद प्रभारी चंदौली के कांग्रेसियों से मुखातिब हुए। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकालने व आवाम को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी गांवों का दौरा करें। कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ सभा करें और भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज बढ़ती महंगाई से आम लोगों को रही दिक्कतों को बताएं। लोगों तक संदेश पहुंचाएं कि सरकार बदली तो आम पब्लिक को महंगाई से राहत दी जाएगी। आह्वान किया कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक-एक कांग्रेसी को मिलकर प्रयास करना होगा। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आम जनता के हितों को दरकिनार कर रही है। सरकार ने किसानों के अस्तित्व को हाशिए पर लाने का काम किया है। यह सरकार किसान व नौजवान विरोधी है। ऐसी सरकार ने अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों को संरक्षण देने अपराध व अराजकता को बढ़ाने का काम किया है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता को फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसी सरकार को हम सभी मिलकर सत्ता से हटाना होगा। इस अवसर पर मधु राय, रामजी गुप्ता, रजनीकांत पांडेय, सुल्तान खान, आनन्द खान, माघवेंद्र मूर्ति ओझा, अकील अहमद बाबू, प्रदीप पांडेय, रमेश बिंद, रामदुलारे राम, रामजी कोल, कमलेश कुमार संत, सियाराम बिंद, दयाराम कवि, ध्यान चंद, शाहजमा खां, निरहू, अमरदेव राम, जरीना देवी, अमरदेव राम आदि उपस्थित रहे।