शहाबगंज। थाना क्षेत्र के अरारी गांव में शुक्रवार को गांव के ही एक मनबढ़ व्यक्ति ने प्रधान से मोटरसाइकिल मांगने पर नहीं देने पर नाराज होकर प्रधान को मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर इलाज कराया। प्रधान ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। ग्राम प्रधान निरंजन चौरसिया 36 वर्ष मजदूरों के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने प्रधान से उनकी मोटरसाइकिल मांगने लगेए जिस पर उन्होंने ने मना कर दिया। यह बात इतना नागवार लगी की उक्त मनबढ़ प्रधान को गाली देने के साथ मोटरसाइकिल छिनने का प्रयास किया। इस दौरान प्रधान को मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचकर इलाज कराया। गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।