चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शुक्रवार की रात चोरों ने स्कूल में लगे साइरन का तार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय में रखे समान पर हाथ साफ कर दिया। इसके लिए चोरों ने स्कूल केे आधा दर्जन कमरे में बंद ताले को काटकर उसमे रखे दो गैस सिलेन्डर बच्चों के खाने के बर्तन, चूल्हा, कुर्सी, टेबल, सोलर का तार आदि सामान ले कर चम्पत हो गए।
सुबह विद्यालय खोलने के लिए आये प्रधानाध्यापक ने देखा तो सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल चोरी की जानकारी पुलिस को मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यालय की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी। इस दौरान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में चोरों द्वारा चार कमरे का ताला काट कर उसमें रखे खाली दो गैस सिलेंडर बर्तन चूल्हा टेबल कुर्सी गायब है। चोरों ने बड़े चालाकी से साइरन का तार काट दिए थे जिससे किसी को पता नही चले उन्होंने सोलर का तार भी कमरे से निकाल कर गायब कर दिया है इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया है। चोरी की लिखित तहरीर भी दिया जाएगा। इस दौरान कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में चोरी की घटना बताया गया पुलिस मौके पर पहंुचकर जांच कर चोरों की तलाश कर रही है। सरकारी स्कूलों में लगातार हो रही चोरी की वारदातें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पूरे जनपद में इन दिनों सरकारी स्कूलों चोरों का निशान बन गए हैं। दूसरी ओर चोरी की लगातार वारदात होने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता जताई है।