देश व प्रदेश से महंगाई हटानी है तो भाजपा को सत्ता से हटाएंः प्रदीप मिश्रा


बहोरा से कांग्रेस की भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ पदयात्रा का आगाज
कंदवा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने चंदौली में भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आगाज किया। इस क्रम में सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बहोरा से कंदवा तक कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने महंगाई के लिए भाजपा सरकार व उसकी नीतियों को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया। कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण सरकार आर्थिक मोर्चे पर बहुत पिछड़ चुका है। प्रति व्यक्ति आय आज बांग्लादेश से भी कम हो गयी है यह शर्मनाक है।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल के दाम चरम पर है, खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहा है जिसकी वजह से आमजन का परिवार चलाना कठिन हो गया है। सत्ता में आने के पहले भाजपा बड़े-बड़े वादे कर रही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादों के वितरीत कार्य करके जनता की दुश्वारियां बढ़ाने का काम किया। गत दिनों जिस प्रकार से उपचुनावों में बीजेपी की हार हुई और उसके बाद तुरंत पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए भाजपा सरकार मजबूर हुई। आह्वान किया कि अगर देश प्रदेश की जनता को महंगाई को कम करना है तो आगामी चुनावों में बीजेपी को सत्ता से दखल करना होगा और कांग्रेस की सरकार बनाना होगा। उक्त पदयात्रा की शुरुआत बहोरा से शुरू हुई जो क्षेत्र के पईं, बर्ली, कम्हरिया होते हुए कंदवा पहुंची। कंदवा में नुक्कड़ सभा के साथ सभा समाप्त हुई। यात्रा में जिला महासचिव मुनीर खान, जिला सचिव मदन मुरारी बिंद, सत्येंद्र उपाध्याय, रामनगीना सिंह, अजय पासवान, संजय गोंड़, छोटू खरवार, अलाउद्दीन आदि शामिल रहे।