धानापुर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुख अजय सिंह।
धानापुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाकर देश प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि आजादी के संघर्षों की याद दिलाने वाला यह क्षण अत्यंत ही गौरवमयी पल है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह इन बच्चों ने देश प्रेम से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम से संदेश देने की कोशिश की है वह प्रसंशनीय है। देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगो को एक बेहतर संदेश देने का काम किया है।अतिथियों को प्रबंध निदेशक खान मुहम्मद अनीस ने स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य शाहिना खानम ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधान रामजी कुशवाहा, आशुतोष सिंह मिंटू, मृत्युंजय सिंह, राजेश सिंह, देवेंद्र यादव, डा. सत्यप्रकाश वर्मा, विमल सिंह, रश्मि वर्मा, वसीम खान, सबीना खान, सूरज पटेल आदि लोग मौजूद रहे।