धानापुर। समाजवादी चिंतक व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने सिकटिया की घटना पर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की। कहा कि भाजपा विधायिका द्वारा दो पक्षों के बीच हुए विवाद को समाजवादी पार्टी से जोड़ना और मौत जैसी मार्मिक घटना पर राजनैतिक रोटी सेकने को अफसोसजनक व दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि दरअसल भाजपा की विचारधारा ही ऐसी है जो संवेदना, संयम और सामाजिक संतुलन को बनाए नहीं जानती। कहा कि भाजपा विधायिका को ऐसे मौकों पर संवेदना रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह वीडियो में पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री का नाम लेकर धमका रही हैं यही तेवर उनको पहले दिखाना चाहिए था। वीडियो से यह साफ हो जा रहा कि सत्ता में रहते हुए भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। यूपी पुलिस दबाव में काम कर रही है। भाजपा राज में अभी हाल में सैयदराजा थाने में जो घटना घटी क्या विधायिका उन्हें भी भाजपा के गुंडे कह पाएंगी? कहा कि भाजपा के लोगों के मन में विधानसभा चुनाव-2022 के हार की हताशा हावी हो चुकी है। इसलिए अनाब-सनाब बयान जारी करके सपा को बदनाम करने में लगे हैं। सिकटिया की घटना पर भाजपा आज जितना विधवा विलाप कर रही है। नीचे से लेकर ऊपर तक सत्ता रहते हुए भी भाजपा का कोई भी नेता पीड़ित पक्ष की मदद करने के लिए आगे नहीं आया और अब मौत जैसी संवेदनशील परिस्थिति में समाज को बांटने व लड़ाने का काम कर रहे हैं। सिकटिया मामले में पुलिस को बिना किसी दबाव के न्यायोचित कार्यवाही करनी चाहिए, ताकी न्याय हो सके।