चंदौली।कंदवा आखिरकार दयाशंकर जिंदगी की जंग हार ही गए।शनिवार की देर शाम किसी बात को लेकर हुए दो पक्षों में हुए मारपीट के बाद एक पक्ष से गंभीर रुप से घायल दयाशंकर यादव 55 वर्ष की इलाज के दौरान सोमवार को अस्पताल मे मौत हो गई। अस्पताल में जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रहें चौकीदार दयाशंकर की मौत से परिजनों मे चीत्कार मच गया।असना गांव के दयाशंकर यादव और सैयद अंसारी के बीच किसी बात को लेकर शनिवार की देर शाम विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दयाशंकर यादव 55 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए थे दयाशंकर के सिर पर चोट आई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां हालत खराब देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि वाराणसी के ही ही एक अन्य अस्पताल मे दयाशंकर का इलाज चल रहा था।जहां सोमवार की अपराह्न अचेतावस्था मे चले गए दयाशंकर की मौत हो गई जैसे ही चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की परिजनों मे शोक की लहर दौड गई।वहीं घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। विकलांग पत्नी की जहां मांग का सिंदूर उजड गया वहीं तीन पुत्रियों मे से अभी दो पुत्रियो की शादी की जिम्मेदारी भी दयाशंकर को निभानी थी।